Saturday, May 1, 2021

कंजूमर एक्शन फोर्स को सक्रिय किया जाएगा

 कंजूमर एक्शन फोर्स को सक्रिय किया जाएगा


प्रिय मित्रों,

मुझे यह जानकर अत्यंत अफसोस है कि कोरोना जैसी भीषण महामारी के इस माहौल में जहां हॉस्पिटल के बेड, ऑक्सीजन एवं रेमिड शिविर इंजेक्शनो की कालाबाजारी हो रही है यह वास्तव में मानवता के लिए एक बहुत बड़ा कलंक है।

इस सामाजिक बुराई से लड़ने के लिए हम सभी को हर स्तर पर संकल्पबद  होना पड़ेगा।

सिर्फ पुलिस एवं सेना होमगार्ड के भरोसे इस बुराई का खात्मा किया जाना असंभव है इस बुराई से लड़ने के लिए हम सभी को आगे आना होगा।

राजस्थान सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन में भी एनसीसी/ एनएसएस एवं सामाजिक संस्थाओं से सहयोग की अपील की गई है जब सरकार अपील कर रही है तो हम सभी का यह फर्ज है कि इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार की हर संभव मदद करें एवं सरकार को अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।

बाजार में अधिक मूल्य वसूली करने वाले/ कालाबाजारी करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए उपभोक्ता मामले लीगल मेट्रोलॉजी डिपार्टमेंट सक्रिय है मगर आप भी सक्रिय बने और मानवता को शर्मसार करने वाले ऐसे समाज कंटको के खिलाफ आवाज उठाएं।।

उपभोक्ता संरक्षण कानून 2019 के अंतर्गत अधिक मूल्य वसूली, कम नापतोल, घटिया वस्तुएं बेचने की शिकायतें दर्ज की जाती है जिसमें जिला स्तर पर एक करोड़ रुपए तक की क्षतिपूर्ति उपभोक्ता को दिलवाने का प्रावधान है।

यदि आप सभी मिलकर काम करेंगे तो कोरोना भी बाय-बाय होगा और हमारे देश से भ्रष्टाचार एवं उपभोक्ता शोषण भी बाय-बाय होगा।

कोरोना काल में सभी के ग्रुप बनाए जा रहे हैं आप भी अपने ग्रुप में रहकर धारा 144 एवं कानून का पालन कर लोगों की मदद करें।

जय हिंद जय भारत

निवेदक

विजेंद्र प्रकाश हलचल अध्यक्ष:-

कंजूमर एक्शन एंड प्रोटेक्शन सोसाइटी

संपादक :-उपभोक्ता अधिकार

विजयपथ फुलेरा जिला जयपुर राजस्थान

Email upbhoktaadhikar@gmail 

WhatsApp 9214536903


आप भी अपने क्षेत्र में उपभोक्ता संरक्षण एवं शासन प्रशासन की सहायता के लिए समाजसेवी बनकर कार्य करें।

No comments:

Post a Comment