Saturday, October 16, 2021

NOC अभी तक RNC ने नही भेजी inko consumer rights court se notice bhijwao

  सभी भाइयों को नमस्कार 


आज दिनाँक 16 अक्टूबर हो गई है।  और हमारी NOC अभी तक RNC ने नही भेजी है। जबकि RNC के पास 7 अक्टूबर को आ गई थी। अभी तक इन्होंने कुछ नही किया।  5-6 दिन से ये हमको पागल बना रहे हैं।  में  14 oct को RNC में ही था । 


अगर भाईयो इन्होंने सोमवार को NOC नही भेजी तो आप लोग नोकरी को भूल जाओ। क्यू की एनओसी जाने के बाद 5-8 दिन लगते हैं। क्यू कि 800 लोगो का प्रोविजनल बनाने में टाइम लगता है। 


अतः आप सभी भाइयों से हाथ जोडकर निवेदन है की कृपया करके सोमवार को सुबह 11 बजे RNC आने की कृपा करें अगर आपको नोकरी चाहिए तो.......🙏


हम सब लोगो को अपनी ताकत दिखानी होगी । नहीं तो ये लोग बिना दबाब के noc नहीं देंगे। 🙏 ।

अब बाद में डेट एक्सटेंड नही होगी। ये लास्ट मोका है हमारे पास।


धन्यवाद

Monday, August 2, 2021

RECRUITMENT JANSAMPARK ADHIKARI

  आवश्यकता

लखेरा शक्ति मासिक पत्रिका द्वारा लखेरा समाज को हाईटेक सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एक जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त करना है।

जनसंपर्क अधिकारी को वर्क फ्रॉम होम पार्ट टाइम कार्य दिया जाएगा जिसके लिए उचित मानदेय दिया जाएगा।

इच्छुक महिला एवं पुरुष अपना फोटोयुक्त बायोडाटा स्वागत आवेदन करें।

संपादक, 

लखेरा शक्ति ,

 विजयपथ फुलेरा जिला जयपुर राजस्थान

WhatsApp 9214536903


कृपया फोन नहीं करें व्हाट्सएप पर अपना बायोडाटा भिजवाए कोई भी इंक्वायरी स्वीकार्य नहीं आवश्यकतावान व्यक्ति ही आवेदन करें

Wednesday, May 19, 2021

Consumer Right Complain form कोरोना काल मैं कालाबाजारी एवं उपभोक्ता शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा


_
अधिक मूल्य वसूली, कम नापतोल, घटिया क्वालिटी की वस्तुओं का विक्रय एवं अन्य उपभोक्ता शोषण से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए कंजूमर एक्शन एंड प्रोटेक्शन सोसाइटी द्वारा अपने प्रतिनिधि/ पत्रकारों के जरिए शिकायत एकत्रीकरण कर उसके त्वरित निराकरण के लिए प्रयास किया जाएंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए कैप संस्था के अध्यक्ष विजेंद्र प्रकाश हलचल ने बताया कि जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग में यदि कोई व्यापारी या संस्थान उपभोक्ता के साथ अनुचित व्यापार व्यवहार करता है तो एक करोड़ रुपए तक के परिवाद जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग में दर्ज करवाया जाते हैं और एक करोड़ से ऊपर के मामले राज्य आयोग एवं राष्ट्रीय आयोग में दर्ज करवाए जाते हैं।
उपभोक्ता अपनी शिकायत टोल फ्री नंबर 1800 1800 6030  दर्ज करवा सकता है।

_कोरोना काल मैं कालाबाजारी एवं उपभोक्ता शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

 _कोरोना काल मैं कालाबाजारी एवं उपभोक्ता शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

_

अधिक मूल्य वसूली, कम नापतोल, घटिया क्वालिटी की वस्तुओं का विक्रय एवं अन्य उपभोक्ता शोषण से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए कंजूमर एक्शन एंड प्रोटेक्शन सोसाइटी द्वारा अपने प्रतिनिधि/ पत्रकारों के जरिए शिकायत एकत्रीकरण कर उसके त्वरित निराकरण के लिए प्रयास किया जाएंगे।

उपरोक्त जानकारी देते हुए कैप संस्था के अध्यक्ष विजेंद्र प्रकाश हलचल ने बताया कि जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग में यदि कोई व्यापारी या संस्थान उपभोक्ता के साथ अनुचित व्यापार व्यवहार करता है तो एक करोड़ रुपए तक के परिवाद जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग में दर्ज करवाया जाते हैं और एक करोड़ से ऊपर के मामले राज्य आयोग एवं राष्ट्रीय आयोग में दर्ज करवाए जाते हैं।

उपभोक्ता अपनी शिकायत टोल फ्री नंबर 1800 1800 6030  दर्ज करवा सकता है।

70 saal ka admi na biwi na bache kaha jayega itne paise leke

 

70 saal ka admi na biwi na bache kaha jayega itne paise leke

once again

अगर अपनी छवि चमकाने के लिए 6 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन मोदी जी ने विदेशों को 'Export' नही की होती toh woh shayad expire ho jati kyuki kisi gyani ne kaha tha ki vacine lene se namard ho jate hai aur aaj bhi gaon me joh vacine leke khade hai per lagwane se mana ker diya, gaon wale bolte hai namard ho jayenge yah mar jayenge, jab mil rahi thi tab koi razi nahi tha lagwane ke liye, aisa mat karo bhai, aur aaj joh oxygen vaccine aur dawaiya bahar wale bhej rahe hai woh isliye kyuki hamne help ki uniki, bhulo mat america tak ne hamse madat mangi aur aaj duniya hamari madat ker rahi hai toh kuch log bhikari bata rahe hamare desh ko, sab kuch pm karega toh cm kyo banaya hai hamari tarah comment kerne ke liye, waise bhi hamre cm ne toh bol diya hum 7 crore logo tak nahi pohoch sakte, khud apna dhyan rakho, kyuki hamare yaha sirf vote ki parchi har ghar tak pohoch jati hai baki toh zaroori chease kala bazari main bik jati hai, aur joh log khud toh kuch kerte nahi aur ambani adani baki sab pe ungli uthate hai unko samajna chahiye ki woh hi hai jo hazaro karod tax bharte hai aur lakho logo ki zindagi unse chalti hai

jai hind

Monday, May 3, 2021

COVID OFFICIAL WEBSITES RAJASTHAN, ALL INFORMATION ABOUT COVID

CLICK HERE TO KNOW BED STATUS IN WHOLE RAJASTHAN AND COVID STATUS OFFICAL WEBSITE OF COVID RAJASTHAN 

लॉकडाउन दिशानिर्देश LOCK DOWN GUIDWLINES IN RAJASTHAN

S.No.TitleDateDownload
1जन अनुशासन पखवाड़ा - आवश्यक नये दिशा-निर्देश, 25 अप्रैल (प्रातः 5 बजे से ) से 3 मई, (प्रातः 5 बजे तक ), 2021 तक प्रभावी (प्रकाशन तिथि:25.04.202125/04/2021
2Guidance note for COWIN 2.001/03/2021
3User Manual Citizen Registration & Appointment for Vaccination01/03/2021
4Guidelines on Preventive Measures to Contain Spread of COVID-19 in Yoga Institutes & Gymnasiums01/03/2021
5Covid-19 Communication Strategy 202030/12/2020
6Indian SARS CoV2 Genomics Consortium Guidance Document30/12/2020
7Guidelines on Safe Ophthalmology Practices in Covid-19 Scenario28/12/2020
8Covid-19 Vaccines Operational Guidelines28/12/2020
9GUIDANCE DOCUMENT FOR SURVEILLANCE OF 2019-nCoV22/12/2020
10GUIDELINES FOR CONTACT TRACING22/12/2020
11Lock Down 3.0 Hindi02/05/2020
12Incorporated the Lockdown Addendum Hindi 19-04-2019/04/2020
13Lockdown Addendum Hindi 19-04-2019/04/2020
14Guidelines for Industries Hindi19/04/2020
15Lockdown Addendum 19-04-2019/04/2020
16गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश के क्रम मे लोक डाउन की क्रियान्विति15/04/2020
17Implementation of the Lock Down declared by Ministry of Home Affairs, Government of India vide order no. 40-3/2020-DM-I A dated 15-04-202015/04/2020
18COVID-19 Report on Rajasthan Economic Revival

Sunday, May 2, 2021

डरे नहीं कोरोना से लडे

 डरे नहीं कोरोना से लडे


प्रिय मित्रों जैसा की सर्वविदित है कि हमारे देश में कोरोना महामारी का दुष्प्रभाव हर क्षेत्र में पड़ रहा है जिसके कारण हर आदमी अपने काम- धंधे से प्रभावित हो रहा है।

सरकारों द्वारा रेड अलर्ट/ कर्फ्यू /अनुशासन पखवाड़ा के नाम पर तालाबंदी की जा रही है। जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

हमारे धर्म ग्रंथों में जहां कर्म की महिमा को बहुत प्रधान माना है हमें अपने कर्मों से ही बाधित किया जा रहा है।

सरकार के द्वारा डंडों के द्वारा आम नागरिकों पर शासन करने के लिए कमर कस ली गई है मगर यह नहीं सोचा गया है की आम आदमी घर बैठकर कर्म हीन होकर क्या करेगा?

सिर्फ पुलिस के डंडे के भरोसे शासन नहीं चलाया जा सकता शासन को चलाने के लिए हर वर्ग का सहयोग अति आवश्यक है जिसके लिए कोई कार्य योजना होनी चाहिए।

इस भीषण महामारी में कई तुगलकी फरमानो से हर आदमी असमंजस की स्थिति में है।

ऐसे माहौल में सरकार का यह दायित्व है वह आम आदमी जो किसी घर का मुखिया है जिस के कंधों पर भारी जिम्मेदारी है उनको साथ लेकर  योजना बनाएं और उनकी सहभागिता से देश का कल्याण करवाएं।

तालाबंदी के कारण देश में कीमतों की अधिक मूल्य वसूली, काला बाजारी , गुणवत्ता हिन वस्तुओं का विक्रय, कम नापतोल की समस्या  , बिना बिल के वस्तुओं का विक्रय आदि बहुत सी समस्याएं देश में बढ़ रही है।

ऐसे माहौल में जहां उपभोक्ता बाजार का राजा होता था उपभोक्ता एक शोषित व्यक्ति बन रहा है बाजार में उसे कम समय खरीदारी के लिए मिल रहा है जिससे अफरातफरी बाजार में मची रहती है।

सरकारों को चाहिए कि घर के मुखिया को कर्फ्यू पास जारी करें और बाजारों में सोशल डिस्टेंस से हर दुकान को खोलने की बारी निर्धारित किया जाए।

बाजार में सिर्फ घर के मुखिया को ही परमिशन दी जाए अन्य व्यक्तियों को घर के अंदर रहने के लिए पाबंद किया जाए तब ही हम इस विकट समस्या का समाधान कर पाएंगे और अपने रोजगार को बचा पाएंगे।

निवेदक

विजेंद्र प्रकाश हलचल

अध्यक्ष 

कंजूमर एक्शन एंड प्रोटेक्शन सोसाइटी

विजयपथ ,फुलेरा जिला जयपुर राजस्थान

Email upbhoktaadhikar@gmail 

WhatsApp 9214536903

Saturday, May 1, 2021

KONSI DUKANE KHULI RAHENGI RAJASTHAN MAIN


 

कंजूमर एक्शन फोर्स को सक्रिय किया जाएगा

 कंजूमर एक्शन फोर्स को सक्रिय किया जाएगा


प्रिय मित्रों,

मुझे यह जानकर अत्यंत अफसोस है कि कोरोना जैसी भीषण महामारी के इस माहौल में जहां हॉस्पिटल के बेड, ऑक्सीजन एवं रेमिड शिविर इंजेक्शनो की कालाबाजारी हो रही है यह वास्तव में मानवता के लिए एक बहुत बड़ा कलंक है।

इस सामाजिक बुराई से लड़ने के लिए हम सभी को हर स्तर पर संकल्पबद  होना पड़ेगा।

सिर्फ पुलिस एवं सेना होमगार्ड के भरोसे इस बुराई का खात्मा किया जाना असंभव है इस बुराई से लड़ने के लिए हम सभी को आगे आना होगा।

राजस्थान सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन में भी एनसीसी/ एनएसएस एवं सामाजिक संस्थाओं से सहयोग की अपील की गई है जब सरकार अपील कर रही है तो हम सभी का यह फर्ज है कि इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार की हर संभव मदद करें एवं सरकार को अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।

बाजार में अधिक मूल्य वसूली करने वाले/ कालाबाजारी करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए उपभोक्ता मामले लीगल मेट्रोलॉजी डिपार्टमेंट सक्रिय है मगर आप भी सक्रिय बने और मानवता को शर्मसार करने वाले ऐसे समाज कंटको के खिलाफ आवाज उठाएं।।

उपभोक्ता संरक्षण कानून 2019 के अंतर्गत अधिक मूल्य वसूली, कम नापतोल, घटिया वस्तुएं बेचने की शिकायतें दर्ज की जाती है जिसमें जिला स्तर पर एक करोड़ रुपए तक की क्षतिपूर्ति उपभोक्ता को दिलवाने का प्रावधान है।

यदि आप सभी मिलकर काम करेंगे तो कोरोना भी बाय-बाय होगा और हमारे देश से भ्रष्टाचार एवं उपभोक्ता शोषण भी बाय-बाय होगा।

कोरोना काल में सभी के ग्रुप बनाए जा रहे हैं आप भी अपने ग्रुप में रहकर धारा 144 एवं कानून का पालन कर लोगों की मदद करें।

जय हिंद जय भारत

निवेदक

विजेंद्र प्रकाश हलचल अध्यक्ष:-

कंजूमर एक्शन एंड प्रोटेक्शन सोसाइटी

संपादक :-उपभोक्ता अधिकार

विजयपथ फुलेरा जिला जयपुर राजस्थान

Email upbhoktaadhikar@gmail 

WhatsApp 9214536903


आप भी अपने क्षेत्र में उपभोक्ता संरक्षण एवं शासन प्रशासन की सहायता के लिए समाजसेवी बनकर कार्य करें।

Wednesday, April 28, 2021

आवश्यक जानकारी जयपुर जिला प्रशासन

 आवश्यक जानकारी जयपुर जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाया है जो 24 घंटे संचालित है इस टेलिफोन नंबर 01412205176/01412205175 कोविड से पीड़ित सभी समस्याएं अस्पताल में बेड की व्यवस्था दवाइयां और ऑक्सीजन से संबंधित सभी समस्याओं का निदान करते हैं कृपया जरूरतमंद इन नंबरों पर संपर्क करें

आवश्यक सूचना IMPORTANT INFORMATION

 आवश्यक सूचना*

यदि हमारे किसी करीबी, रिश्तेदार, या परिचित के परिवार में हाल ही में कोई मृत्यु हुई हो। चाहे वह किसी भी कारण - बीमारी या कोविड -19 से हुई हो, तो उनसे बैंक के खाता का विवरण देखने को कहें। यदि उनके पासबुक की प्रविष्टि में 01 अप्रैल 2020 से 31मार्च 2021 के बीच बैंक ने 12/- या रु 330/- की राशि की निकासी अंकित है, तो इसे चिह्नित करें! और मृतक के परिजनों से कहें कि बैंक में जाकर दो लाख रुपए के लिए बीमा राशि का दावा प्रस्तुत करें! आप सभी से आग्रह है कि यदि आपके आसपास ऐसी घटना हुई हो तो तुरंत पीड़ित परिवार अथवा उनके परिजनों को अवश्य सूचित करें क्यूँकि यह बीमा दावा 90 दिनों के अन्दर करना अनिवार्य है।

वर्ष 2015 से भारत सरकार ने ज्यादातर लोगों के बैंकों के हर बचत खाताधारकों को दो सस्ती बीमा योजनाएं प्रदान की थी :- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना(PMJJBY) 330/- रुपये में और प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना(PMSBY) 12/- रूपये में। 

बैंक वालों ने अधिकांश लोगों से इस फॉर्म को भरवाया था और इन दोनों बीमा की वार्षिक क़िस्त उनके बचत खाते से प्रतिवर्ष कटती रहती है। इस संदेश को प्रसारित करने में सहयोग करें। हो सकता है कि हमारे और आपके सामुहिक प्रयास से किसी दुःखी परिवार को "दो लाख" रुपयों की आर्थिक मदद मिल जाए।